Thursday, 23 March 2017


संता: – एक बड़ी कंपनी में इंटरव्यू
देने गया..!!!
बॉस: – बधाई 👏 हो,
आप को सलेक्ट कर लिया गया है…!!!
आपकी सैलरी पहले साल 6 लाख /साल होगी,
फिर अगले साल बढाकर 10 लाख /साल कर
दी जाएगी…!!!
संता बैग उठा के जाने लगा 😳,
बॉस: – क्या हुआ…?
संता: – मैं अगले साल ही आऊंगा. 🙂 🙂
बॉस बेहोश…!!!



छात्र से टीचर ने पूछा बताओ एक साल में
कितनी रात्रि होती हे…???
छात्र: – 10 रात्रि …!!!
टीचर: – 10 कैस…??
;;
;;
;;
;;
छात्र: – 9 नवरात्री ओर 1 शिवरात्रि…!!!
टीचर अभी तक कोमा में हे… 🙂 🙂


आमिर खान आलिया से मिला
आलिया – आमिर तुम्हारी दंगल फिल्म बहुत अच्छी थी
आमिर – अरे तुमने मेरी फिल्म पी के नहीं देखी क्या
आलिया – फिल्म देखी थी
पर पीके नहीं देखी

क्योंकि मैं शराब नहीं पीती :) 😉


औरतें इतनी चालाक होती जा रही हैं
कल मैंने अपनी साली से
मजाक में कहा –

“साली तो आधी घर वाली होती है”
अब कमीनी आधी सैलरी मांग रही है :) 😉
हये राम कुड़ियों का है जमाना….

चंपू – डॉक्टर साहब क्या आप बिना दर्द
के भी दाँत निकाल सकते हैं

डॉक्टर – नहीं थोड़ा दर्द तो होगा ही
चंपू – लेकिन मैं निकाल सकता हूँ
डॉक्टर – वो कैसे ?
चंपू –
.
.
.
.
हीहीहीही हाहाहाहाहाहा :) :)



राहुल गाँधी – अब GST आने वाला है
आलिया – ये GST तो पहले भी था
राहुल गाँधी – तुझे GST का मतलब भी पता है
आलिया – हाँ पता है
राहुल गाँधी – क्या है ?
आलिया – GoodNight SweetDreams TakeCare…. :) 😉



टीचर – एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ ??
पप्पू – आलिया भट्ट
टीचर ने डंडा निकला ,,
इतने दिन में यही सीखा है…
दूसरा – सर ये तोतला है ,
ये बोल रहा है -“आर्यभट्ट”

राहुल – मेरे को एक बात कहनी है
आलिया – बोल ना शर्माता क्यों है
राहुल – मेरे साथ कॉफी पे चलेगी
आलिया – नहीं बाबा
कॉफी गर्म होती है
मेरे पैर जल जायेंगे :) :)



आलिया भट्ट और राहुल गाँधी दोनों मिले
राहुल – कोई मजेदार बात सुना ना
आलिया – पता है बचपन में मैं छत
से नीचे गिर गयी थी

राहुल गाँधी – क्या ?
फिर तू बच गयी या मर गयी थी

आलिया – मुझे क्या पता यार
मैं तो बहुत छोटी थी :)

राहुल – ओह हाँ
मैं तो भूल ही गया था…

No comments:

Post a Comment