Sunday, 2 October 2016

Chaina lights ladiyo ka bahiskar kren

👏
[10/2, 21:43] Sawan Parjapati: :
अभी चाइना ने पाकिस्तान को सपोर्ट किया है और ब्रहमपुत्र की सहायक नदी का पानी रोक दिया है...
😈
और सुनो,
अभी 1 महीने में ही नवरात्री और दीवाली हैं,
3000 करोड़ की लाइट बेचती हैं चाइना...
कोई न खरीदे, आम हिन्दुस्तानी की अपील है ....

भारत के अंदर बैठे सभी चीन प्रेमियों यानि चीनी माल खरीदने वाले लोगों को चीन ने बड़ा तोहफा दे दिया है
चीन ने पाकिस्तान का फिर साथ निभाते हुए भारत को बड़ी धमकी दे दी है
चीन ने भारत को धमकाते हुए कहा है की, भारत पाकिस्तान पर एकतरफा कारवाही करने की सोचे भी ना
अगर भारत के हाथो में पाकिस्तान की तरफ जाने वाली नदियां है
तो चीन के हाथो में भारत के पूर्वोत्तर में बहने वाली सारी नदिया है, भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका तो उसका पूर्वोत्तर भी रेगिस्तान की शक्ल ले लेगा
आपको बता दें की पूर्वोत्तर में सबसे बड़ी नदी है ब्रह्मपुत्रा और अन्य सभी नदियां इसी ब्रह्मपुत्रा नदी की सहायक नदियां है
ब्रह्मपुत्रा नदी चीन के कब्जे वाले तिब्बत से होकर भारत में प्रवेश करती है, अगर चीन ब्रह्मपुत्रा का पानी रोकता है तो भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में सूखे के हालात पैदा हो जायेंगे
पाकिस्तन ने भारत की मंशा भांप ली जिसके बाद उसने चीन से गुहार लगाई, और चीन ने भारत को धमकी दे दी
आपको बता दें की भारत पाकिस्तान पर सैन्य या आर्थिक हमला करने में हिचक रहा है
उसकी सबसे बड़ी वजह चीन ही है, अगर भारत पाकिस्तान का भीषण युद्ध होता है तो चीन द्वारा भारत पर हमले की आशंका है
और अगर भारत पाकिस्तान का पानी रोकता है तो चीन द्वारा पूर्वोत्तर का पानी रोके जाने की आशंका है
भारत की राह में सबसे बड़ा रोड़ा चीन
                  मैं शपथ लेता हूँ कि मैं दीवाली पर रंग बिरंगी चीनी बल्ब वाली लड़ियों को खरीद के इंडियन आर्मी को चीनी आर्मी से कमजोर नहीं होने दूंगा।
क्योंकि 100 रुपये की चीनी लाइट से चीन गन की  तीन बुलेट खरीदता है।
मैं नहीं चाहता कि उन 3 बुलेट पर मेरे देश के सैनिक का नाम लिखा हो।
जो ग्रुप मेंबर सहमत हैं, कृपया इस पोस्ट के जवाब में agree लिख के पोस्ट करें।

No comments:

Post a Comment