Friday, 12 May 2017

Sainik ki awaz

‬:👉वो इंदिरा गाँधी ही थी जो :
1- पाकिस्तान की सेना से आत्म समर्पण करवा गई और अमरीका
देखता रह गया !
2- बंगलादेश अलग देश बन गया और पाकिस्तान देखता रह गया !
3- सिक्किम का भारत में विलय कर गई और चीन देखता रह गया !
4- पोखरण में भारत ने परमाणु धमाका किया और दुनिया देखती रह गई !
5- उग्रवादियों से अकाल तख्त मुक्त करवाने के लिए सेना को  गूरूद्वारे में घुसने की इजाज़त दे दी और खालिस्तान समर्थक देखते रह गए !

-- मोदी साहब , आतंकवादिओ का बीज नाश करने का हुक्म दीजिए !
कुछ नहीं होगा ; आप  भी इंदिरा जी की तरह "एक" साहसिक कदम उठा कर अमर हो जाएंगे
वरना *नोट बंदी**लाल बत्ती* और *जैनेरिक दवाईयों* जैसे चूहा बिल्ली के खेल से आप कोई युग पुरुष नहीं बन सकते !
👉ना कश्मीर में हिंसा सम्भल रही है,
ना देश में नक्सली हमले बंद हो रहे हैं,
ये 56 इंच की छाती, पूर्ण बहुमत वाला क्या हमने सिर्फ़ शौचालय बनाने के लिए ही चुना है..❓

👉: इतना भी बड़ा फैन नही हुँ में आपका की जवान शहीद होते रहे और हम मोदी मोदी करते रहे ।😡